लाल किले से चोरी हुआ हीरे से जड़ा सोने का कलश, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

Last Updated 06 Sep 2025 12:32:36 PM IST

दिल्ली के लाल किला परिसर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। लाल किले के बाहर जैन धर्म के कार्यक्रम के दौरान लाखों रुपये का हीरा जड़ित सोने का कलश चोरी हो गया है।


बता दें कि जबकि लालकिले को हाई-सिक्‍योरिटी जोन घोषित किया हुआ है और बहुत ही टाइट सिक्योरिटी होती है यहां पर, उसके बावजूद चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की कीमत का सोने-हीरे जड़ा कलश चोरी हो गया।

इस कलश का वजन 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना हुआ बता जा रहा है और इसमे 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

चोरी का मामला बीते मंगलवार को तब सामने आया जब कारोबारी सुधीर जैन रोजाना की तरह पूजा के लिए कलश लेकर आए थे और इसी दिन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल होने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि ओम बिरला के स्वागत के दौरान हुई अफरा-तफरी मच गयी थी, जिसके चलते वहां से यह बेशकीमती कलश मंच से गायब हो गया।

कारोबारी सुधीर जैन ने बताया कि कलश उनकी निजी संपत्ति थी और इसे धार्मिक भावना से बनवाया गया था। चोरी की जानकारी मिलते ही उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दी।

जिस पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार,  लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं और अधिकारियों ने उस संदिग्ध की पहचान भी कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस टीम मौके पर फॉरेंसिक जांच और गवाहों से पूछताछ में जुटी है। यह अनुष्ठान जैन समुदाय द्वारा 15 अगस्त पार्क में आयोजित किया जा रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा। चोरी की घटना से समुदाय में नाराजगी है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन में सख्ती से निगरानी रखी जानी चाहिए थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरी गए कलश को बरामद करने की कोशिश जारी है।

इस घटना की जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए कई टीमें सक्रिय हो गयी हैं और साथ ही, लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिससे कि आगे ऐसी घटना न हो।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment