Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी, AAP ने BJP पर साधा निशाना

Last Updated 18 Jul 2025 09:57:34 AM IST

दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला जारी है। आज यानी शुक्रवार को हफ्ते यह चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के करीब 20 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिली है।


दिल्ली पुलिस और विभिन्न प्राधिकारियों ने तलाशी और निकासी अभियान शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बम रखे होने की धमकियां मिली हैं। इस हफ्ते यह चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मी विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर स्कूलों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इनके साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते भी हैं।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और उन्होंने इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए बच्चे, अभिभावक और शिक्षक किस स्थिति से गुजर रहे होंगे।’’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली में शासन के सभी चार इंजनों को नियंत्रित करती है और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है! यह हैरान करने वाला है।’’

अब तक द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, रोहिणी में गुरु नानक पब्लिक सॉवरेन स्कूल, द्वारका में जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार में रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 में अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

कई सुरक्षा एजेंसियों ने गुरूवार को किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जांच के लिए 10 स्थानों पर मॉक ड्रिल की थी।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment