Double Murder in Delhi: दिल्ली के ख्याला में दो दोस्तों ने एक दूसरे पर चाकू से किए वार, दोनों की मौत

Last Updated 14 Jul 2025 10:13:37 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में दो दोस्तों ने झगड़े के दौरान चाकू से वार कर एक-दूसरे की जान ले ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। उन्होंने बताया कि ख्याला के बी ब्लॉक निवासी दो दोस्तों में कहासुनी उस समय हुई जब वे एक स्थानीय पार्क में बैठे हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोग उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ख्याला थाने को सूचना मिली थी कि चाकू लगने से घायल दो लोगों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची तो पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है।’’

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों दोस्त थे और एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते थे। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment