Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस मौजूद

Last Updated 14 Jul 2025 11:07:25 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी के कम से कम तीन स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद शिक्षण संस्थान के परिसरों की गहन तलाशी ली गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे पुलिस को प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित एक अन्य स्कूल से बम की धमकी के बारे में सूचना मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल परिसर की जांच के लिए पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गए।’’

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह द्वारका उत्तर थाने को सूचना मिली जिसमें सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना दी गई। तुरंत तलाशी ली गई। स्थानीय पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहनता जांच की।’’

उन्होंने बताया कि साइबर पुलिस विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘स्कूल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment