दिल्ली के CM का ED के सामने पेश न होने पर सौरभ भारद्वाज का दावा- केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है BJP
दिल्ली आबकारी नीति मामले में बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए तीसरी बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। इस मसले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
![]() आप नेता सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो) |
सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।
केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जारी तीसरे समन पर बुधवार को भी पेश नहीं हुए और उन्होंने लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने प्रवर्तन निदेशालय के समन के समय पर सवाल उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने अब तक यह जवाब नहीं दिया है कि उन्हें (केजरीवाल को) गवाह या आरोपी के तौर पर, किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। आबकारी नीति का पूरा मामला राजनीतिक है और यह केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है। भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र ने उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रची है।’’
3 Summon के बाद की Technicality भी तो क़ानून का ही एक Sub Topic है
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2024
पर क़ानून चल कहाँ रहा है? क़ानून होता, तो BJP में भर्ती होने के बाद भी क़ानून चल रहा होता।
अपने ख़िलाफ़ ED CBI के Cases लेकर Himanta Biswa Sarma आ गए BJP में, मामला ख़त्म है!
BJP बिलकुल बेशर्मी से क़ानून की… pic.twitter.com/k1u2UOzGcG
भारद्वाज ने कहा कि करीब एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देर-सबेर निर्दोष साबित होंगे।
केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
केजरीवाल आप के संयोजक भी हैं। उन्हें ईडी का यह तीसरा नोटिस है और इससे पहले उन्होंने दो नवंबर और 21 दिसंबर के दो समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।
| Tweet![]() |