ED के सामने फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल तो BJP ने पूछा- दिल्ली CM को किस बात का डर है
दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे नोटिस पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार नहीं हैं।
![]() |
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री के रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा है, "आखिर अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है? क्या उन्होंने शराब उत्पाद शुल्क घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है ?"
दरअसल, शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि केजरीवाल आज भी जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार नहीं है।
भाजपा ने केजरीवाल के रवैये पर सवाल उठाते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है ? क्या उन्होंने शराब उत्पाद शुल्क घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है।"
What is Arvind Kejriwal scared of? Has he abandoned Manish Sisodia and Sanjay Singh, who continue to be in jail in the Liquor Excise scam. Kejriwal, Instead of skipping ED summons, should take lessons in corruption for I.N.D.I Alliance leaders, who can also enrich themselves with… pic.twitter.com/1AWGRbKEhh
— BJP (@BJP4India) January 3, 2024
भाजपा ने केजरीवाल के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य दलों पर भी भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोलते हुए आगे कहा, "केजरीवाल को ईडी के समन को नजरअंदाज करने के बजाय, आई.एन.डी.आई.गठबंधन के नेताओं के भ्रष्टाचार के बारे में सबक लेना चाहिए, जो उनके अनुभव से खुद को समृद्ध भी कर सकते हैं।"
| Tweet![]() |