ED के सामने फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल तो BJP ने पूछा- दिल्ली CM को किस बात का डर है

Last Updated 03 Jan 2024 10:54:57 AM IST

दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे नोटिस पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार नहीं हैं।


भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री के रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा है, "आखिर अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है? क्या उन्होंने शराब उत्पाद शुल्क घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है ?"

दरअसल, शराब घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तीसरा नोटिस जारी कर 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन बताया जा रहा है कि केजरीवाल आज भी जांच एजेंसी के सामने पेश होने को तैयार नहीं है।

भाजपा ने केजरीवाल के रवैये पर सवाल उठाते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "अरविंद केजरीवाल को किस बात का डर है ? क्या उन्होंने शराब उत्पाद शुल्क घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को छोड़ दिया है।"



भाजपा ने केजरीवाल के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य दलों पर भी भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोलते हुए आगे कहा, "केजरीवाल को ईडी के समन को नजरअंदाज करने के बजाय, आई.एन.डी.आई.गठबंधन के नेताओं के भ्रष्टाचार के बारे में सबक लेना चाहिए, जो उनके अनुभव से खुद को समृद्ध भी कर सकते हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment