Delhi Liquor Case: आज भी ED दफ्तर पेश नहीं होंगे CM अरविंद केजरीवाल, जांच एजेंसी के नोटिस को बताया अवैध

Last Updated 03 Jan 2024 10:21:06 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ईडी(ED) दफ्तर नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ईडी को पत्र लिखा है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

ईडी ने सीएम को तीसरी बार समन भेजा था।

इससे पहले दो समन में वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आखिरी बार 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था। सीएम ने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखी है और कहा कि ईडी का नोटिस गैरकानूनी है।


"ED की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

 

बता दें, ईडी ने सीएम को तीसरी बार समन भेजा था। इससे पहले केजरीवाल 2 नवंबर को भी ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे। और आखिरी बार 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था, लेकिन तब वह विपश्यना के लिए निकल गए थे।

वहीं, आज की पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है। उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की जा रही है। आप ने कहा कि वह कानून के मुताबिक ही इस पर फैसला लेंगे।

बता दें कि ईडी ने मामले के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment