विधान परिषद के कांग्रेस सदस्य (एमएलसी) बी के हरिप्रसाद ने सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार से विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गाने के लिए माफी की मांग करते हुए सवाल किया कि वह किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं?

|
हालांकि, राज्य के मंत्री महादेवप्पा ने उप मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना गाने का अभिप्राय यह नहीं है कि शिवकुमार ‘‘भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।’’
हरिप्रसाद ने सवाल किया कि ‘‘आजाद भारत में तीन बार जिस संगठन पर प्रतिबंध’लगा उस आरएसएस से जुड़े गीत को गाकर शिवकुमार किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
कर्नाटक के विधान पार्षद (एमएलसी) हरिप्रसाद ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘अगर वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर आरएसएस की प्रार्थना को गाते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि सरकार किसी पार्टी की नहीं, बल्कि कर्नाटक के सात करोड़ लोगों की है जिनमें आरएसएस, जमात-ए-इस्लामी और कई अन्य हैं। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्हें यह प्रार्थना नहीं गानी चाहिए।’’
शिवकुमार ने 21 अगस्त को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ पर चर्चा के दौरान आरएसएस की प्रार्थना का गायन कर सभी को हतप्रभ कर दिया था। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
हरिप्रसाद ने कहा, ‘‘अगर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर यह किया है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले संगठन की प्रार्थना गाना उचित नहीं है।’’
उन्होंने शिवकुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘उनके कई रूप हैं जैसे किसान, खदान मालिक, शिक्षाविद्, व्यापारी, उद्योगपति, नेता। उनका एक रूप ये (आरएसएस कार्यकर्ता) भी हो सकता है।’’
कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री महादेवप्पा और मैसुरु के विधायक तनवीर सैत ने दावा किया कि विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना का गायन करने का अभिप्राय यह नहीं है कि शिवकुमार ‘‘भाजपा में शामिल हो रहे हैं’’।
महादेवप्पा ने मैसुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (शिवकुमार) केवल यह दावा किया है कि वह भी हिंदू हैं। कांग्रेस उस (आरएसएस) विचारधारा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। जो लोग धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संविधान का समर्थन करते हैं, वे इसका (आरएसएस) विरोध करेंगे।’’
तनवीर सैत ने कहा, ‘‘ शिवकुमार ने आरएसएस की प्रार्थना को गाया है, केवल इसी आधार पर नहीं कह सकते कि वह भाजपा के पक्ष में हैं। शिवकुमार ने खुद कहा है कि वह जन्मजात कांग्रेसी कार्यकर्ता हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी विचारधारा का त्याग नहीं करेंगे, लेकिन मुझे दूसरों की विचारधारा को समझना गलत नहीं लगता।’’
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
| | |
 |