दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4 हत्याएं

Last Updated 06 Oct 2022 04:08:19 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से हत्या के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4 हत्याएं

पहली घटना में बुधवार शाम भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर क्षेत्र में दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान निक्की और साहिल पांडे के रूप में हुई है। दोनों रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल हथियार बरामद किया।

दूसरी घटना में उत्तर-पश्चिम दिल्ली जहांगीरपुरी में अज्ञात हमलावरों ने 17 वर्षीय लड़के की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक शिवम मुकुंदपुर का रहने वाला था। वह दशहरा मेला देखने जहांगीरपुरी आया था। सूत्र ने बताया कि शिवम जब घर वापस जा रहा था, तब उसकी डीडीए के फ्लैट के पास तीन-चार लड़कों से कहासुनी हो गई।

सूत्र ने कहा, गुस्साए आरोपी ने उसे बेरहमी से चाकू मार दिया। वह दर्द से कराहते हुए सड़क पर गिर गया। आरोपी उसके सीने में चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बाद में पीड़ित को पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके से दहेज हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हिमानी (23) के रूप में हुई है। उसकी शादी आलोक नाम के एक लड़के से हुई थी। पुलिस ने कहा कि मामले की एसडीएम स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।

सभी वारदातें बुधवार शाम की हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment