इस महीने रात में भी कर सकेंगे ताजमहल के दीदार

Last Updated 06 Oct 2022 11:58:41 AM IST

ताजमहल इस बार चार रातों के लिए 'शरद पूर्णिमा' के दौरान रात को देखने के लिए खुला रहेगा। अधीक्षक पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने कहा, "चूंकि ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए पर्यटकों को शनिवार से मंगलवार तक चार दिनों के लिए रात में स्मारक देखने की अनुमति होगी।


एएसआई कार्यालय में काउंटर से रात को देखने की तारीख से एक दिन पहले टिकट खरीदे जा सकते हैं।"

शरद पूर्णिमा 9/10 अक्टूबर की मध्यरात्रि को मनाई जाएगी।

'चमकी' स्मारक की संगमरमर की चमक को बढ़ाती है क्योंकि इस अवधि के दौरान चांदनी विभिन्न एंगिल पर टकराती है।

दुनिया भर से पर्यटक इस दौरान संगमरमर के स्मारक को देखने के लिए आते हैं।

पिछले साल, स्मारक हर महीने पूर्णिमा के आसपास पांच रातों के लिए खुला था।

रात 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आठ स्लॉट में केवल 400 लोगों को रात में ताजमहल का दीदार करने का अवसर मिलेगा।

आईएएनएस
आगरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment