IND vs ENG, 4th Test, Day 4: शुभमन और राहुल के पचासा से जगी भारत के लिए ड्रॉ की उम्मीद

Last Updated 27 Jul 2025 08:55:14 AM IST

IND vs ENG, 4th Test, Day 4: कप्तान शुभमन गिल और ओपनर केएल राहुल ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन अर्धशतक जड़कर भारत को मैच ड्रॉ कराने की उम्मीद जगा दी है।


भारत ने खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बनाये। खेल समाप्त होने के समय गिल 78 और राहुल 87 रन  बनाकर क्रीज पर थे। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 137 रन से पीछे है। इससे पहले भारत की पहली पारी के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर समाप्त हुई, जिसमें जो रूट के बाद बेन स्टोक्स ने भी शतक बनाये।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में विशेषकर जोफ्रा आर्चर ने गिल के पैड पर कुछ खतरनाक इन¨स्वगर फेंकी लेकिन भारतीय कप्तान इनसे उबरकर शानदार शॉट खेलने में सफल रहे। गिल का साथ हमेशा भरोसेमंद केएल राहुल ने दिया, जो इस श्रृंखला में भारत की बल्लेबाजी की नींव रहे हैं। 

दोनों ने क्रीज पर टिककर भारत को दूसरे और तीसरे सत्र में कोई नुकसान नहीं होने दिया। भारत को हालांकि मैच बचाना मुश्किल है लेकिन जिस तरह से दोनों जमे हुए, उससे मैच ड्रॉ होने की उम्मीद भी जगी है। शुभमन गिल ने अब तक 167 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 78 और केएल राहुल ने 210 गेंदों पर आठ चौके की सहायता से 87 रन बनाये हैं। पहले दोनों विकेट शून्य पर गिरने के बाद इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 174 रन जोड़े है।

भारत ने दूसरी पारी के पहले ओवर में लगातार दो गेंदों पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए जबकि तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। लंच के समय टीम का स्कोर एक रन पर दो विकेट था। इसके बाद गिल को किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि जब वह 46 रन पर थे तो ब्रायडन कार्स की गेंद पर लियाम डॉसन ने बैकर्वड प्वाइंट पर उनका कैच छोड़ दिया था।

गिल ने कुछ शानदार स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में उन्होंने आर्चर की गेंद पर लगातार दो चौके जमाए जिसमें से पहले एक कवर ड्राइव और फिर एक अपर कट। उन्होंने कार्स की गेंद पर भी लगातार चौके लगाए जिसमें एक शानदार ऑन ड्राइव भी शामिल था। 

सुबह के सत्र में कप्तान बेन स्टोक्स (141 रन) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन का स्कोर खड़ाकर 311 रन की विशाल बढत हासिल की। इसके बाद भारत को लंच से पहले 20 मिनट तक बल्लेबाजी करनी पड़ी और उसने दूसरी पारी में निराशाजनक शुरुआत की। क्रिस वोक्स की ‘राउंड द विकेट’ गेंद जायसवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में जो रूट के हाथों में चली गई।

भाषा
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment