SDRF को लेकर चीमा का BJP पर पलटवार, कहा- झूठ फैलाकर ‘AAP’ सरकार को बदनाम किया जा रहा

Last Updated 12 Sep 2025 12:05:23 PM IST

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि अप्रैल 2022 से अब तक राज्य को केंद्र सरकार से राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के तहत केवल 1,582 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं।


चीमा की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को ऐसे समय में आई है जब विपक्षी दल, खासकर भाजपा 12,000 करोड़ रुपये के आपदा राहत कोष को लेकर आप सरकार से सवाल कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की, जो राज्य को पहले दिए गए 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।

भाजपा नेता तरुण चुग ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार से सवाल किया कि एसडीआरएफ के 12,000 करोड़ रुपये कहां हैं? वहीं, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बुधवार को भगवंत मान सरकार से इस कोष के रुपयों का ब्योरा देने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि यह राशि किसी अन्य मद में खर्च कर दी गई है।

चीमा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वह एसडीआरएफ को लेकर आप सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है। एक बयान में उन्होंने दावा किया कि भाजपा आपदा राहत निधि पर जनता को "जानबूझकर गुमराह" कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता ‘आप’ सरकार को बदनाम करने के लिए झूठ फैला रहे हैं। लेकिन अब सच्चाई जनता के सामने है। एसडीआरएफ से प्राप्त और खर्च किए गए हर एक रुपये का पूरा हिसाब उपलब्ध है। भाजपा छल और धोखाधड़ी पर फलती-फूलती है, जबकि हम पारदर्शिता और जवाबदेही में विश्वास रखते हैं।’’

चीमा ने केंद्र सरकार से प्राप्त एसडीआरएफ निधि का वर्षवार विवरण साझा करते हुए बताया कि 2022-23 में राज्य को 208 करोड़ रुपये मिले, जिनमें से 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए। 2023-24 में 645 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिनमें से 420 करोड़ रुपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि 2024-25 में 488 करोड़ रुपये मिले, जिनमें से 27 करोड़ रुपये खर्च किए गए। 2025-26 में अब तक 241 करोड़ रुपये मिले हैं, जिनमें से 140 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अप्रैल 2022 से 10 सितंबर 2025 तक, पंजाब सरकार को केंद्र सरकार से एसडीआरएफ के तहत कुल 1,582 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 649 करोड़ रुपये विभिन्न राहत और पुनर्वास कार्यों पर खर्च किए जा चुके हैं। शेष राशि का उपयोग बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर सहायता देने के लिए जारी राहत कार्यों में किया जा रहा है।’’

भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए चीमा ने कहा, ‘‘जो लोग कभी पंजाब और उसके अधिकारों के लिए खड़े नहीं हुए, उन्हें हमसे सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहे हैं, तथ्यों को छिपा रहे हैं और संकट के समय लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’’

उन्होंने भाजपा की पंजाब इकाई के नेताओं को यह चुनौती भी दी कि वे जवाब दें कि केंद्र सरकार पंजाब के विभिन्न मदों में हजारों करोड़ रुपये की बकाया राशि क्यों नहीं दे रही है।

 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment