IND vs ENG, 4th Test: जडेजा, सुंदर की शानदार शतकीय पारियों से भारत ने मैच ड्रा कराया

Last Updated 28 Jul 2025 08:33:48 AM IST

वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा अपनी नाबाद शतकीय पारियों के दौरान दो से अधिक सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रविवार को यहां पांचवें दिन भारत को हार के कगार से वापसी कराकर ऐतिहासिक ड्रा हासिल करने में सफल रहे।


मैनचेस्टर : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के अंतिम दिन नाबाद शतक जमाकर मैच ड्रा कराने के दौरान रन लेते रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर।

पांच मैचों की इस करीबी सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है लेकिन तीन दिन (31 जुलाई) के बाद से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में अब भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा।
पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने दृढ संकल्प दिखाया और अनुकूल परिणाम हासिल किया।

मैच में भारत की वापसी का श्रेय कप्तान शुभमन गिल (238 गेंद में 103 रन) और लोकेश राहुल (230 गेंद में 90 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 188 रन की साझेदारी के साथ जडेजा (185 गेंद में 107 रन नाबाद) और सुंदर (206 गेंद में 101 रन नाबाद) के प्रयासों को जाता है।

जडेजा और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने शतक जड़ने के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को थकाने में भी योगदान दिया।

मैच के आखिरी घंटे का खेल शुरू होते समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैच खत्म करना चाहते थे, लेकिन  सुंदर और जडेजा के शतक के करीब होने के कारण भारत ने खेल जारी रखने का फैसला किया। स्टोक्स भारत के इस फैसले से खुश नहीं थे।

स्टोक्स ने भारत के खेलने जारी रखने के फैसले के प्रति असहमति के संकेत के रूप में हैरी ब्रूक से गेंदबाजी कराना शुरू किया। ब्रुक ने जडेजा और सुंदर को आसानी से रन बनाने दिया। जडेजा और सुंदर के शतक पूरा होने के बाद दोनों टीमों के  खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए।

सुंदर के कॅरियर का यह अपना पहला टेस्ट शतक है जबकि जडेजा ने इस प्रारूप में अपना पांचवां शतक पूरा किया। दिन के पहले सत्र में राहुल और गिल के पैवेलियन लौटने के बाद जडेजा और सुंदर की धैर्य पूर्वक की गयी बल्लेबाजी ने  यह 2021 के सिडनी टेस्ट में रविचंद्रन अिन और हनुमा विहारी की मैच बचाने वाली साझेदारी की यादें ताजा कर दी।

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध थे, लेकिन उन्हें अपनी चोट को और बढाने का जोखिम उठाने की जरूरत नहीं पड़ी।

भारत ने दिन के दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 99 रन बनाए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 322 रन हो गया। दिन की शुरुआती सत्र में अपने आठ ओवर के स्पैल में खतरनाक दिखे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स दूसरे सत्र में तीन ओवर के स्पैल में प्रभावित नहीं कर सके।

सुंदर ने स्टोक्स के ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया इसके तुरंत बाद जडेजा ने भी चौके के साथ छह पारियों में पांचवां अर्धशतक पूरा करने के साथ इंग्लैंड के कप्तान के ओवर में 15 रन बटोरे।

ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण जडेजा और सुंदर के बाद भारतीय बल्लेबाजी में दमखम नहीं है। इंग्लैंड के लिए मुश्किल यह रही कि बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन (39 ओवर में बिना किसी सफलता के 70 रन) भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पर्याप्त चुनौती नहीं दे पाए। जोफ्रा आर्चर भी लंच के बाद कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए। दूसरी नई गेंद अब पुरानी हो चुकी है, जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो गया है।

इससे पहले सुबह के सत्र में शुभमन गिल ने एक साहसी शतक पूरा किया। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कंधे में दर्द के बावजूद गेंदबाजी करने का फैसला किया और लोकेश राहुल (90) को आउट कर गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी को तोड़ा। राहुल के आउट होने के बाद गिल ने धैर्य से बल्लेबाजी की लेकिन शतक पूरा करने के बाद लंच से पहले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच दे बैठे।

स्कोर बोर्ड

भारत (पहली पारी) -    358
इंग्लैंड (पहली पारी)    669

भारत (दूसरी पारी) -
यशस्वी जायसवाल का. रूट बो. वोक्स     00
लोकेश राहुल पगबाधा बो. स्टोक्स     90
साई सुदर्शन का. ब्रुक बो. वोक्स     00
शुभमन गिल का. स्मिथ बो. आर्चर     103
वाशिंगटन सुदर्शन (नाबाद)    101
रविंद्र जडेजा (नाबाद)    107
अतिरिक्त -     24
कुल - (143 ओवर में चार विकेट पर)    425

विकेटपतन - 1/0, 2/0, 3/188, 4/222

गेंदबाजी - क्रिस वोक्स 23-4-67-2, जोफ्रा आर्चर 23-3-78-1, कार्स 17-3-44-0, लियाम डॉसन 47-11-95-0, जो रूट 19-2-68-0, बेन स्टोक्स 11-2-33-1, हैरी ब्रुक्स 3-0-24-0
 

भाषा
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment