हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया- अंतर धार्मिक जोड़ों की सुरक्षा के लिए 15 विशेष प्रकोष्ठ बनाए

Last Updated 20 Sep 2022 09:50:58 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक स्थिति रिपोर्ट में उच्च न्यायालय को बताया कि, अंतर-धार्मिक जोड़ों की सुरक्षा के लिए 15 विशेष जिला प्रकोष्ठों की स्थापना की गई, जिसमें उनके ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगह की सुविधा भी शामिल है।


दिल्ली पुलिस

अदालत के समक्ष प्रस्तुत हालिया रिपोर्ट में कहा गया है, इन विशेष प्रकोष्ठों में रहने, बिस्तर और भोजन की सुविधा, परिवीक्षा अधिकारी के माध्यम से दंपति को परामर्श और पुलिस सुरक्षा के तहत निकटतम अस्पताल से चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। पुलिस की प्रस्तुतियां पिछले महीने अदालत के निर्देश का पालन कर रही थीं जब वह जिला विशेष प्रकोष्ठ से संबंधित मामले को देख रही थी।

रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि, प्रचार/विज्ञापन के संबंध में, यह प्रस्तुत किया जाता है कि, एसओपी और जिला विशेष प्रकोष्ठों की सूची दिल्ली के जीएनसीटी के समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इसके अलावा, यह आगे प्रस्तुत किया गया है कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर भी इसका प्रचार करने जा रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से एक एसओपी भी जारी किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment