दिल्ली में बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत

Last Updated 21 Sep 2022 11:26:39 AM IST

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया, जिनमें से चार की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के 1.51 बजे हुई।


अधिकारी ने कहा, "हमें फोन आया कि डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए और डीएलएफ टी-प्वाइंट की ओर जा रहा एक ट्रक फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को कुचल गया। चालक लापरवाही से ट्रक को गति दे रहा था।"

हालांकि चालक भागने में सफल रहा।

कॉल मिलने के बाद एक टीम को तुरंत अपराध स्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, छह में से चार लोगों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि दो की मौके पर ही मौत हो गई, एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38) और राहुल (45) के रूप में हुई है, जो सीमापुरी के रहने वाले हैं।

घायलों की पहचान मनीष और प्रदीप के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है। एक मामला दर्ज किया गया है।"

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment