दो महीनों में पहली बार कम हुए कोरोना के मामले, दर्ज हुए 942 मामले, कोई मौत नहीं

Last Updated 22 Aug 2022 08:50:09 AM IST

दिल्ली में रविवार को कोविड के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई।


कोरोना वायरस मामले

यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 942 मामले सामने आए। वहीं बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में 1109 मामले सामने आए थे। इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 7.25 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,141 है, जिनमें से 3,729 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 1,360 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,62,262 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,93,823 सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 26,420 है।

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,62,17,082 है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment