भारत से आने-जाने वाली सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से होंगी बहाल

Last Updated 08 Mar 2022 07:45:44 PM IST

भारत ने 27 मार्च से नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा गया है, दुनिया भर में कोविड-19 के खिलाफ बढ़ते टीकाकरण को देखते हुए और सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दोबारा पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया है।


अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से होंगी बहाल

बयान के अनुसार, यह नियम 27 मार्च 2022 से लागू होगा। फिलहाल विदेशी यात्री उड़ानों पर मौजूदा प्रतिबंध 26 मार्च रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा। एयर बबल संबंधित समझौता भी उसी अवधि तक यथानुसार लागू रहेगा।

पिछले साल, केंद्र ने 15 दिसंबर से नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया था।

हालांकि, कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बाद निर्णय को निलंबित कर दिया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment