दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Last Updated 08 Mar 2022 12:05:33 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के बवाना इलाके में मंगलवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में सुबह 7.46 बजे के आसपास एक कॉल आया, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "चूंकि आग भीषण थी, दमकल की और गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।" उन्होंने कहा कि दमकल की 28 गाड़ियां फिलहाल आग पर काबू पा रही हैं।

अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। हालांकि, निश्चित रूप से संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इमारत से काले धुएं का घना धुंआ निकलता देखा जा सकता है।

खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की प्रक्रिया जारी थी।

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने के ठीक छह दिन बाद यह घटना सामने आई है। तब किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं थी।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment