दिल्ली चुनाव: AAP कार्यालय में जश्न की तैयारी, केजरीवाल मौजूद

Last Updated 11 Feb 2020 10:07:36 AM IST

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बढ़त देखते हुए यहां पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।


एग्जिट पोल्स में भी आप द्वारा क्लीन स्वीप का पूर्वानुमान लगाया है और अब शुरुआती रुझानों में भी इन दावों को मजबूती मिल रही है।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सुबह 8.47 बजे अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पार्टी कार्यालय पर मौजूद हैं।

मत परिणाम आने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।



पार्टी कार्यालय पर एक नया बैनर भी लगा है जिस पर लिखा है, "अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल।"

पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता सोमवार तड़के से ही कार्यालय पर भारी संख्या में मौजूद हैं।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment