चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान पर आप नेता संजय सिंह बोले- भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी पार्टी

Last Updated 11 Feb 2020 10:22:57 AM IST

आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘जबरदस्त जीत’ हासिल करेगी।


संजय सिंह

विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है।      

शुरुआती रुझान के अनुसार ‘आप’ आगे चल रही है लेकिन भाजपा के नेताओं ने अपनी जीत की उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है।

सिंह ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।’’
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment