निर्भया केस: आज तिहाड़ की जेल नंबर 3 में भेजे जा सकते हैं चारों दोषी

Last Updated 10 Jan 2020 09:47:36 AM IST

निर्भया मामले में मौत की सजा पाए चारों दोषियों को शुक्रवार को तिहाड़ की जेल नम्बर तीन में स्थानांतरित किया जा सकता है, जहां उन्हें 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।     

फिलहाल तीन दोषियों को जेल नम्बर दो में और एक को जेल नम्बर चार में रखा गया है।     

तिहाड़ जेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जेल के अधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य के दो जल्लादों की सेवा मांगी थी ताकि 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार दोषियों को फांसी दी जा सके।

अदालत की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी दी जाएगी।      

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जेल अधिकारियों को पत्र लिखा है और उपलब्धता के आधार पर दो जल्लादों की सेवा मांगी है।’’    

उन्होंने कहा कि दो जल्लादों में से एक की आयु अधिक है जबकि मेरठ का पवन जल्लाद चारों को फांसी पर लटकाने की पहले ही इच्छा जता चुका है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment