सातों लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे केजरीवाल

Last Updated 30 Apr 2019 06:11:37 AM IST

राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) के सातों प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द रोड शो करेंगे। वे एक मई से सात मई तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर ‘आप‘ उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो करेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

इस रोड शो के दौरान जगह-जगह कुछ प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां केजरीवाल लोगों को संबोधित करेंगे। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस से अनुमति लेने के बाद रोड शो तय हो जाएगा।
मुख्यमंत्री के रोड शो की प्लानिंग रविवार देर रात हुई है। इसमें कुछ कार्यक्रम तय हो गए हैं। शेष का रोड मैप तैयार हो रहा है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में ‘आप‘ के कैंपेन मैनेजर पवन शर्मा के अनुसार उनके इलाके में मुख्यमंत्री दो मई और चार मई को रोड शो करेंगे। पहला रोड शो शाम 7 बजे शास्त्री पार्क से शुरू होगा व सीलमपुर, घोंडा, करावल नगर तक तीन विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगा। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, क्षेत्रीय प्रत्याशी दिलीप पांडेय, क्षेत्रीय विधायक और पाषर्द भी हिस्सा लेंगे।

इसी प्रकार चार मई को शाम चार बजे मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। नई दिल्ली से प्रत्याशी बृजेश गोयल ने बताया कि उनके क्षेत्र में तीन मई को मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे। नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल विधायक भी हैं, इसलिए यहां काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। रिहायशी इलाकों को चिन्हित कर और चुनाव आयोग से अनुमति लेकर कार्यक्रम होगा। चांदनी चौक, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली व नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में भी रोड शो का प्लान जल्द तय हो रहा है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि रोड शो के जरिए जनता से सीधे जुड़ने का अवसर मिलता है। पिछले चुनावों में भी इसका अच्छा रिजल्ट रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment