दिल्ली:सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों की महापंचायत आज
दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं इस मामले को लेकर व्यापारियों का आंदोलन भी जोर पकड़ता जा रहा है.सीलिंग के खिलाफ आज व्यापारियों की महापंचायत होगी.जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा.
![]() दिल्ली:सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों की महापंचायत आज |
इससे पहले व्यापारियों ने भूख हड़ताल पर भी जाने का फैसला किया है.इसमें शामिल होने के लिए अब तक करीब 200 ट्रेड असोसिएशन सहमति जता चुके हैं. इसके अलावा देर शाम मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्रेड यूनियनों से मुलाकात की .
सीलिंग के मुद्दे पर एलजी से मुलाकात से पहले ही केजरीवाल के घर पर जमकर बवाल हुआ..केजरीवाल के घर बातचीत के लिए पहुंचे बीजेपी नेताओं से धक्कामुक्की की गई.इस दौरान बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और झड़प भी हुई..
सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कई बार मिलने का समय मांगा, लेकिन दिल्ली सरकार ने समय नहीं दिया और आज जब समय दिया है तो यहां कोई व्यवस्था नहीं है.
तिवारी ने आरोप लगाया कि आप के विधायक उनका अपमान कर रहे हैं.तिवारी ने कहा कि पूरी दिल्ली इस समय सीलिंग से परेशान है.तीन साल पहले जिन वादों को करके आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई, उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है.
वहीं केजरीवाल ने कहा कि सीलिंग एक ऐसा मुद्दा है..जिससे दिल्ली के व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं..ऐसे में इस पर बंद कमरे में राजनीति ना हो.
जब बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के घर पहुंचा तो बीजेपी डेलिगेशन में शामिल विजेंद्र गुप्ता के सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि हम जवाब देंगे.हंगामा नहीं बल्कि चर्चा करेंगे.इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से कहा कि आपकी मंशा चर्चा करने की नहीं है.इसके बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल वापस चला गया और इसके बाद वहां मौजूद आप नेताओं ने हाय हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए.
| Tweet![]() |