महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए

Last Updated 27 Aug 2025 07:45:41 PM IST

पूर्वी महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों सहित कम से कम चार नक्सली मारे गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


पुलिस के एक बयान में कहा गया कि यह घटना गडचिरोली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास हुई।

बयान में कहा गया है कि पुलिस को 25 अगस्त को गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गडचिरोली डिवीजन के अन्य माओवादी इकाइयों के कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद होने के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी।

बयान में कहा गया है कि गडचिरोली पुलिस के नक्सल-रोधी कमांडो बल सी-60 की 19 इकाइयां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की त्वरित कार्रवाई टीम की दो इकाइयां क्षेत्र में भेजी गईं।

बयान में कहा गया है कि पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओरातिजंस एम. रमेश के नेतृत्व में टीम बुधवार सुबह जंगल में पहुंची। बयान में कहा गया है कि जब टीम तलाशी अभियान चला रही थी, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बयान के अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।    

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, तीन महिला और एक पुरुष के शव के साथ ही एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल बरामद की गई।

बयान में कहा गया है कि इलाके में बाकी नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

भाषा
गडचिरोली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment