पब्लिक प्लेस पर खड़ी की बस तो देना होगा शुल्क
Last Updated 25 Jan 2018 04:49:48 AM IST
उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में रात्रि के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बसों को अब पार्किंग शुल्क देना होगा.
![]() पब्लिक प्लेस पर खड़ी की बस तो देना होगा शुल्क |
नगर निगम के सभी 104 वाडरे में एक-एक पैथोलॉजी लैब बनेगी.
प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया को और आसान करने के लिए नगर निगम ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को जमा करने का अधिकार देने का निर्णय लिया है.
इसके एवज में उन्हें 5 फीसद राशि डेवलपमेंट के नाम पर वापस की जाएगी और जल्द ही बाजारों में नाइट क्लीनिंग शुरू की जाएगी.
यह जानकारी सोमवार को नगर निगम की बैठक में बजट प्रस्ताव पेश करते हुए स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने दी.
खासबात यह है कि बजट में पार्किग पर विशेष जोर दिया गया है.
| Tweet![]() |