पाइप लाइन में धमाके से हुआ खुलासा, 150 फुट लम्बी सुरंग बनाकर चोरी कर रहे थे पेट्रोल
दिल्ली में द्वारका में पेट्रोल चोरी का मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाश खाली प्लॉट में लगभग 150 फुट लंबी सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी कर रहे थे.
![]() सुरंग बनाकर चोरी कर रहे थे पेट्रोल, हुआ धमाका |
दिल्ली में थाना द्वारका नॉर्थ क्षेत्र के सूरज विहार में मंगलवार रात खाली प्लॉट के कमरे में धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कुछ बदमाश खाली प्लॉट में लगभग 150 फुट लंबी सुरंग बनाकर पास से गुजर रही इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से पेट्रोल चोरी कर रहे थे.
पुलिस ने मौके से एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके कुछ साथी मौके से भागने में सफल रहे. आरोपी की शिनाख्त मो. तनवीर (45) के तौर पर हुई. उसने
बताया कि बंपर ठीक करने की आड़ में पांच माह से वह तेल चोरी कर रहे थे.
पुलिस उपायुक्त शिबेश सिंह के मुताबिक मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के करीब सूरज विहार में पीएनबी बैंक के पीछे खाली प्लॉट में तेज धमाका हुआ.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस बम डॉग स्क्वॉड व अन्य टीमों के साथ पहुंच गई. जांच के दौरान कमरे में लगभग 10 फुट गहरा गड्ढा मिला, जिसमें एक सुरंग मिली, जो लगभग 150 फुट इंडियन ऑयल की पाइप लाइन तक जा रही थी, जहां आरोपियों ने दो इंच मोटी प्लास्टिक पाइप लाइन को पेट्रोल की मुख्य लाइन से जोड़ा हुआ था और उसी से तेल चोरी किया जा रहा था.
मंगलवार को पेट्रोल चुराने के दौरान उसमें धमाका हो गया. धमाके कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस को आरोपी तनवीर ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लगभग पांच महीने पहल 300 गज के खाली प्लॉट को किराए पर लिया था, क्योंकि यहां से
सुरंग बनाकर पाइप लाइन तक पहुंचना आसान था.
स्थानीय लोगों को शक न हो, इसके लिए उन्होंने कार के बंपर रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया. आरोपियों ने कितना तेल अब तक चोरी किया, इसमें कौन-कौन लोग लिप्त हैं, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी भी पहुंच गए.
| Tweet![]() |