मध्यप्रदेश : उमरिया जिले में वन्य-प्राणियों से फसल बचाने की बनेगी 20 करोड़ की योजना

Last Updated 14 Apr 2017 03:31:38 PM IST

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में वन्य क्षेत्रों से लगे खेतों की सुरक्षा के लिये मध्यप्रदेश सरकार 20 करोड़ रुपये की योजना बनायेगी.


फाइल फोटो

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि उमरिया जिले में वन्य क्षेत्रों से लगे खेतों की सुरक्षा के लिये 20 करोड़ रुपये की योजना बनायी जा रही है. इससे वहां के किसानों को राहत मिलेगी.
   
बिसेन ने कहा कि विगत माह उमरिया जिले के दौरे के दौरान उन्हें किसानों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय वन्य-प्राणी क्षेत्र बांधवगढ़ से लगे खेतों की फसलों को वन्य-प्राणियों द्वारा नष्ट करने की जानकारी दी थी. उन्होंने आस्त किया था कि वह इस संबंध में शीघ योजना बनायेंगे.


   
कृषि मंत्री बिसेन ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में राजस्व, वन और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)
तैयार की जा रही है. इसमें खेत से लगे वन्य-जीव क्षेत्र में जाली, बाड़ और अन्य संसाधनों के जरिये खेतों में वन्य-प्राणियों को आने से रोका जायेगा.
   
मंत्री ने कहा कि योजना में जितनी भी धनराशि व्यय होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment