मध्य प्रदेश में महिलाओं के वाहनों के लिए 'पिंक पार्किंग'

Last Updated 16 Apr 2017 06:45:58 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में महिलाओं के दुपहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था होगी, जिसे नाम दिया गया है \'पिंक पार्किंग.


(फाइल फोटो)

राज्य के राजस्व, विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महिलाओं के वाहन पार्किंग निर्माण का भूमि-पूजन किया.

पिंक पार्किंग में शापिंग के लिए ट्राली भी मिलेगी. पार्किंग में एक साथ लगभग 200 दो-पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे.



पिंक पार्किंग लगभग 10 लाख की लागत से न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ द्वारा बनाई जा रही है.

इस मौके पर गुप्ता ने पूरे न्यू मार्केट को एयर कंडीशन और स्मार्ट मार्केट बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों को जितनी अधिक सुविधा देंगे, व्यापार उतना अधिक बढ़ेगा.

गुप्ता ने कहा कि मार्केट के विकास के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment