JAC 12th Scince and Commerce Result: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में अंकिता ने तो कॉमर्स में चाईबासा की रेशमा ने किया टॉप

Last Updated 31 May 2025 04:14:23 PM IST

झारखंड अधिविध परिषद (JAC) द्वारा शनिवार को घोषित विज्ञान और वाणिज्य संकाय की 12वीं की परीक्षा के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। जेएसी ने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की मौजूदगी में नतीजों की घोषणा की।


जेएसी के सचिव जयंत मिश्रा ने बताया कि विज्ञान में 79.26 फीसदी और वाणिज्य में 91.92 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि विज्ञान में 80.53 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 78.47 फीसदी रहा।

अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्य संकाय में 95.05 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि 89.61 प्रतिशत लड़के सफल हुए।

गोविंदपुर के राजकीय उच्च विद्यालय की छात्रा अंकिता दत्ता 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय में राज्य की टॉपर बनीं, जबकि चाईबासा के ‘सेंट जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज’ की छात्रा रेशमी कुमारी वाणिज्य संकाय में 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान पर रहीं।

मिश्रा ने कहा कि विज्ञान संकाय की परीक्षा में शामिल हुए 98,634 छात्रों में से 78,186 ने अच्छे अंक प्राप्त किए।

कुल परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 6.56 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 72.70 प्रतिशत था।

कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 58,720 छात्र प्रथम श्रेणी, 19,383 छात्र द्वितीय श्रेणी और 63 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं 12वीं कक्षा की वाणिज्य संकाय की परीक्षा में 22,066 छात्र शामिल हुए और 20,285 छात्र उत्तीर्ण हुए।

पिछले वर्ष वाणिज्य संकाय में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.60 प्रतिशत था।

अधिकारियों ने बताया कि 12,829 छात्र प्रथम श्रेणी, 7,234 छात्र द्वितीय श्रेणी और 222 छात्र तृतीय श्रेणी के अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए।

लातेहार जिला विज्ञान और वाणिज्य दोनों संकायों में अव्वल रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने नतीजों के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विभाग को बधाई दी।
 

भाषा
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment