झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का 15 लाख रुपये का इनामी कमांडर ढेर

Last Updated 27 May 2025 09:50:21 AM IST

झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) का एक कमांडर मारा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 15 लाख रुपये का इनामी एक अन्य माओवादी घायल हुआ है। 

पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) समेत कई हथियार बरामद किए गए। 

इसने बताया कि सोमवार देर रात मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्रों की सीमा के बीच सीताचुआं इलाके के पास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाई एस रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पलामू में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य का शव बरामद किया गया है। पहचान की प्रक्रिया जारी है।’’

बाद में, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह शव शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां का है। 

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य माओवादी नितेश यादव को गोली लगी है और उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

रमेश ने हालांकि कहा कि इसकी अभी पुष्टि की जानी है।
 

भाषा
मेदिनीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment