पटना के बाढ़ में पुलिस पर फायरिंग, अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

Last Updated 12 Apr 2017 11:19:40 AM IST

बिहार में पटना जिले में मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर तीन हथियार बरामद किया है.




(फाइल फोटो)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बेलछी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुयी लूट और हत्या के मामले में गिरफ्तार अपराधियों की सूचना पर बाढ़ थाना क्षेत्र में उनके नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर देर रात अपराधियों ने गोलियां चला दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई के दौरान दो अपराधी हथियार छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये जबकि अपराधी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया गया.   

महाराज ने बताया कि घटनास्थल से तीन हथियार पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार रजनीश से पुलिस पूछताछ कर रही है.         

गौरतलब है कि पीएनबी शाखा से अपराधियों ने पिछले छह मार्च को 60 लाख रुपये लूट लिये थे और गार्ड समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इसी मामले में पुलिस ने रजनीश को पूर्व में समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद उसे मोहद्दीनगर थाना हाजत में रखा गया था जहां से वह फरार हो गया था. 
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment