बिहार : आत्मदाह की कोशिश में झुलसे चीनी मिल मजदूर की मौत

Last Updated 11 Apr 2017 02:56:10 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में बंद पड़ी चीनी मिल खुलवाने और बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को आत्मदाह की कोशिश करने वाले एक मजदूर की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई.


फाइल फोटो

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आंदोलनरत मजदूरों में से दो मजदूर नरेश प्रसाद और सूरज बैठा ने सोमवार को आत्मदाह की कोशिश की थी.

दोनों मजदूरों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई. दूसरे घायल सूरज का इलाज अभी चल रहा है.

मृतक के भाई ब्रजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि बुरी तरह झुलसे मजदूर नेता नरेश का प्रशासन ने सही ढंग से इलाज नहीं करवाया, जिस काारण उनकी मौत हो गई.



उल्लेखनीय है कि मोतिहारी स्थित श्री हनुमान चीनी मिल मजदूर संघ सात अप्रैल से बंद पड़ी चीनी मिल को खुलवाने और बकाया राशि के भुगतान कराने सहित कई मांगों को लेकर मिल गेट के सामने आंदोलन कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, आंदोलन कर रहे मजदूरों में शामिल नरेश प्रसाद और सूरज बैठा ने सोमवार को अपने शरीर पर तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिस ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की तो आंदोलन कर रहे मजदूरों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया था.

इसके बाद पुलिस को आक्रोशित मजदूरों को काबू में करने के लिए अश्रुगैस के गोले छोड़ने पड़े और हवा में गोली चलानी पड़ी थी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment