बिहार: पटना के सभी पेट्रोल पंप आज 12 घंटे के लिए बंद

Last Updated 11 Apr 2017 02:33:09 PM IST

बिहार में पेट्रोल पंप पर लूट की बढ़ती घटनाओं के विरोध में राजधानी पटना के सभी पेट्रोल पंप को मंगलवार 12 घंटे के लिए बंद रखा गया है.


फाइल फोटो

पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पटना के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. हाल के दिनों में राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं बढ़ी है और इसी के विरोध में यह निर्णय लिया गया है.
         
एसोसियेशन के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सात माह में पटना जिले के आठ पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं हुयी है. लूट के इन मामलों में किसी भी अपराधी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है.



उन्होंने कहा कि एसोसियेशन की मांग है कि पेट्रोल पंपों पर नियमित रुप से पुलिस गश्त की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये.
     
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर 15 मिनट और 30 मिनट सांकेतिक हड़ताल पर रह चुके है. साथ ही इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment