बक्सर में रिश्वत लेते डीपीओ गिरफ्तार
Last Updated 12 Apr 2017 12:39:14 PM IST
बिहार ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद जमरुद्दीन ने यहां बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के जमुनी डेहरा निवासी सेवा निवृत शिक्षक अक्षयवर नाथ पांडेय ने विभाग में लिखित शिकायत की थी कि अवकाश प्राप्ति के बाद सेवा लाभ से जुड़ी संचिका पर हस्ताक्षर करने के एवज में डीपीओ पांडेय ने उनसे 15 हजार रुपये रित की मांग की है .
![]() बक्सर में रिश्वत लेते डीपीओ गिरफ्तार (फाइल फोटो) |
मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद ब्यूरो की एक टीम का गठन किया गया . __SHOW_MID_AD_
जमरुद्दीन ने बताया कि इसी टीम ने डीपीओ को सुबह में उनके चीनी मिल स्थित आवास पर सेवा निवृत शिक्षक श्री पांडेय से बतौर रित 15 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया . गिरफ्तार डीपीओ पांडेय को पूछताछ के लिए ब्यूरो मुख्यालय पटना ले जाया गया है .
| Tweet![]() |