आईएमएफ 191.3 टन सोना बेचेगा

Last Updated 18 Feb 2010 10:19:51 PM IST


वाशिंगटन। भारतीय रिजर्व बैंक को रिकार्ड 200 टन सोना बेचने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) गरीब देशों के लिए कोष जुटाने के वास्ते और 191.3 टन सोना स्वर्ण बाजार में बेचने की योजना बना रहा है। आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने सितम्बर 2009 में 403.3 टन सोने की बिक्री को मंजूरी दी थी। इसमें से आईएमएफ अब तक 212 टन सोने की बिक्री कर चुका है। इस प्रक्रिया से करीब 7.2 अरब डॉलर या 4.5 अरब विशेष आहरण अधिकार (स्पेशल ड्राइंग राइट्स, एसडीआर) हासिल हुए। बिक्री के स्वीकृत सोने की करीब आधी मात्रा को दुनिया के केंद्रीय बैंकों को बेच चुका आईएमएफ अब चरणबद्ध तरीके से शेष सोने को बाजार में उतारेगी, जिससे बाजार में हलचल न हो। सोने की बिक्री के बाद भी आईएमएफ के पास सोने का पर्याप्त भंडार रहेगा। बेचा जाने वाला सोना उसके स्वर्ण भंडार का आठवां हिस्सा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment