देखिए वीडियो कैसे पल में धरती में समा गई कार

Last Updated 13 Jun 2021 07:12:22 PM IST

मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले पंकज मेहता ने यह सोचकर अपनी कार रात में सोसाइटी के अंदर पार्क की होगी कि वह फिर सुबह उस पर सवार होकर काम पर जाएंगे लेकिन जब वह सुबह वहां पहुंचे तो कार का कुछ अता-पता नहीं था।


पल में धरती में समा गई कार

तो क्या कार चोरी हो गई? नहीं-कार जहां खड़ी थी, वहीं धरती में समा गई। यह अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कार गई कहां। वह जहां खड़ी थी, वहां एक बड़ा गड्ढा था लेकिन कार का कोई अता-पता नहीं था।

सीसीटीवी से पता चला कि कार जहां खड़ी थी, वहां की कंक्रीट टूटी और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया और कार उसमें धीरे-धीरे समाती चली गई। कुछ ही सेकेंड के बाद कार को कोई पता नहीं था।



दरअसल कार जहां खड़ी थी वहां कभी कुंआ हुआ करता था और उसे पाटकर उसे सीमेंट से भर दिया गया था लेकिन जमीन के अंदर हुई हलचल ने कुएं को फिर से जिंदा कर दिया और वहां फिर से बड़ा गड्ढा हो गया।

एएनआई पर शेयर किया गया वीडियो-

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। घाटकोपर के ट्रैफिक पुलिस इनचार्ज नागराज मजहे ने कहा कि सीसीटीवी से स्पष्ट है कि कार पूरी तरह कुएं में समा गई है।

 

आईएएनएस
मुम्बई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment