दुनिया की सबसे मोटी महिला के लिए मुंबई में बन रहा 'वन बेड हॉस्पिटल'

Last Updated 12 Jan 2017 03:50:51 PM IST

दुनिया की सबसे ज्यादा वजन की महिला इमान अहमद के इलाज के लिए मुंबई के चरनी रोड पर स्थित सैफी हॉस्पिटल, एक नया हॉस्पिटल बनने जा रहा है


इमान अहमद (फाइल फोटो)

यह एक बेड वाला अस्पताल 3 हजार वर्ग फीट में होगा. इसमें एक ऑपरेशन थिअटर, एक आईसीयू, डॉक्टर के लिए एक रूम, तीमारदार के लिए एक कमरा, दो रेस्टरूम और ग्राउंड फ्लोर पर एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाया जायेगा.

आपको बता दें कि 36 साल की यह महिला मिस्र के ऐलेग्जैंड्रिया में रहती है. इनका वजन 500 किलो यानि आधा टन है. उसकी मां और बहन चमाया अब्दुलाती प्रतिदिन उसकी देख भाल करतीं हैं. इमान जब पैदा हुई थी, तब उसका वजन 5 किलो था. 
 
 
इमान अहमद एलीफैटिसिस था. यह ऐसा इंफेक्शन होता है, जिसमें व्यक्ति के हाथ पैरों में अधिक स्वैलिंग हो जाती है. 11 साल की उम्र में वह घुटनों के बल ही रेंग पाती थी. इसी उम्र में उसे खतरनाक सेरेब्रल अटैक पड़ा था, जिससे उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जिंदगी एक कमरे में कैद हो कर रह गई.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment