कैमरे से चेहरा छुपा लेगा यह चश्मा

Last Updated 13 Jan 2017 06:15:53 PM IST

ब्रिटेन की एक कंपनी ने एक खास तरह का चश्मा तैयार किया है जिसके पहनने से चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आएगा.


कैमरे से चेहरा छुपा लेगा यह चश्मा

इंसान अपने फायदे के लिए न जाने क्या क्या चीजों का निर्माण कर लेता है, खाने से लेकर पहनने तक की चीजों को देखें तो ऐसी हजारों चीजें याद आ जाती हैं, ऐसी ही चीजों में एक कंपनी ने कैमरे से बचने के लिए एक चश्मा बनाया है जिसको पहनने के बाद पहनने वाले का फेस नजर नहीं आने का दावा किया गया है. 

ब्रिटेन की एक कंपनी ने एक खास तरह का चश्मा तैयार किया है, इसे लगाने वाले शख्स का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आएगा, बल्कि उसकी जगह चमकीली रोशनी दिखेगी. 
 
ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने चश्मे में एक खास किस्म के कांच का इस्तेमाल किया है, इसकी सतह से रोशनी टकराकर वापस लौट जाती है, ऐसी दशा में चश्मा लगाने वाले शख्स के चेहरे पर रोशनी बढ़ जाती है और उसका चेहरा सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आता है. 
 
लेकिन चश्मा लगाकर रात में जॉगिंग करने और साइकिल चलाते वक्त सामने बेहद साफ दिखाई देता है, क्योंकि इस चश्मे को माइक्रो-प्रिस्मैटिक रेट्रो-रिफ्लैक्टिव उपकरण की मदद से बनाया गया है, जिस वजह से रात का अंधेरा भी आपको दिन की तरह नजर आएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment