डॉक्टरों ने निकाली 18 साल बाद पेट से कैंची

Last Updated 04 Jan 2017 01:05:02 PM IST

वियतनाम में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक व्यक्ति के पेट से कैंची निकाली. 18 साल से अधिक समय पहले ऑपरेशन के दौरान व्यक्ति के पेट में यह कैंची छूट गई थी.


(फाइल फोटो)

मा वान न्हात (54) का वर्ष 1998 में ऑपरेशन हुआ था और हाल में यह पता चला कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में यह अनचाहा उपहार छोड़ दिया था.

हाल में किए गए अल्ट्रासाउंड में डॉक्टरों को उसके पेट में 15 सेंटीमीटर की एक कैंची का पता चला. हनोई से 80 किलोमीटर दूर स्थित गंग थेप थाई न्गुयेन अस्पताल के प्रशासनिक मामलों के उप प्रमुख न्गो त्रुंग थांग के अनुसार व्यक्ति का सप्ताहांत में तीन घंटे तक ऑपरेशन चला.



थांग ने बताया, ‘व्यक्ति की सेहत में अब सुधार है.’ खबर के मुताबिक व्यक्ति तकरीबन दो दशक तक ‘सामान्य जीवन बिता रहा था और वह सामान्य रूप से खा-पी रहा था.’ पेट में दर्द की शिकायत के बाद न्हात का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें इस कैंची के होने का पता चला.

अधिकारियों ने बताया कि वे उन डॉक्टरों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने वर्ष 1998 में बैक कैन प्रांत में न्हात का ऑपरेशन किया था.

समय लाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment