दिल्ली के कनाट प्लेस में खाएं जलता हुआ पान

Last Updated 03 Jan 2017 01:14:54 PM IST

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आपको जलता हुआ पान यानी बर्निंग पान खाने को मिलेगा.


दिल्ली में खाएं जलता हुआ पान

पान आपने बहुत खाया होगा, लेकिन जलते पान को अगर कोई आपके मुंह में डाल दे तो आपको कैसा लगेगा?, दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आपको जलता हुआ पान यानी बर्निंग पान खाने को मिलेगा. ओडियन सिनेमा के नजदीक शुक्ला पान भंडार आजकल बर्निंग पान के चलते सुर्खियों में हैं.

दूर-दूर से लोग बर्निंग पान खाकर थ्रिल महसूस करते हैं दरअसल जलता पान आमतौर पर गुजरात में काफी मशहूर है, लेकिन दिल्ली में इसको लेकर आने वाले वीरेंद्र शुक्ला बताते हैं कि पहले जिसका गला खराब होता था वह लौंग को जलाकर पान खाना पसंद करता था, लेकिन उसमें मुंह जलने का खतरा होता था, इससे बचने के लिए उन्होंने मीठे पान में बर्फ और उसके ऊपर ब्रास यानि पिपरमेंट रखकर उसे जलाते हैं, ये जलता पान जैसे ही आपके मुंह में जाता है तो आग बुझ जाती और पान आपको खासा ठंडा महसूस होता है.
 
इतना सब कुछ अनुभव करने की कीमत महज 25 रुपए है, तो जलते पान को खाने के लिए आपको गुजरात जाने की जरुरत नहीं है, दिल्ली के दिल में जलते पान की ठंडक से आप रू-ब-रू हो सकते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment