Nimisha Priya: हत्या के आरोप में नर्स निमिषा प्रिया को बचाने में जुटा भारत, 16 जुलाई को यमन में होगी फांसी

Last Updated 09 Jul 2025 12:16:52 PM IST

यमन में हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है जिसे रोकने के लिए भारत पुरजोर प्रयास कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे यमन में शीर्ष स्तर के अधिकारियों के साथ संपर्क कर भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी को तुरंत रोकने का आग्रह किया।

जयशंकर को लिखे पत्र में ब्रिटास ने उन खबरों का हवाला दिया जिनमें कहा गया है कि निमिषा की फांसी 16 जुलाई को तय की गई है।

सांसद ने लिखा, ‘‘आसन्न फांसी की दुखद खबर से उसके परिवार और शुभचिंतकों में व्यापक चिंता और पीड़ा पैदा हो गई है। भारत सरकार को मामले में तत्काल और निर्णायक हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है।’’

ब्रिटास ने भारत सरकार से पीड़ित के परिवार, कबायली नेताओं और स्थानीय हितधारकों के साथ बातचीत को सुगम बनाने और मध्यस्थता करने का भी आह्वान किया, ताकि राजनयिक चैनलों और स्थानीय मध्यस्थों का उपयोग करके "दियात" के माध्यम से क्षमा प्राप्त की जा सके।

‘‘दियात’’ का मतलब उस आर्थिक मुआवजे से है, जो दोषी की तरफ से पीड़ित परिवार को दिया जाता है।

एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘ हम तब से इस मामले पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। हम स्थानीय अधिकारियों और नर्स के परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘ हम मामले पर लगातार कड़ी नज़र रख रहे हैं।’’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि भारत 16 जुलाई को होने वाली फांसी को रोकने के प्रयासों में लगा है।इस मामले में कुछ जटिलताएं हैं क्योंकि भारतीय पक्ष का हूती विद्रोहियों के साथ कोई औपचारिक संपर्क नहीं है।

प्रिया की मां प्रेमकुमारी अपनी बेटी की रिहाई सुनिश्चित कराने के प्रयासों के तहत पिछले वर्ष यमन गई थीं। बताया जाता है कि भारतीय पक्ष ने प्रिया की रिहाई ‘‘दियात’’ या ‘‘ब्लड मनी’’ देकर सुनिश्चित करने के विकल्प पर भी विचार किया था लेकिन इसमें भी कुछ बाधा आई।

केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोड़े की प्रिया को जुलाई 2017 में यमन के एक व्यक्ति की हत्या का दोषी ठहराया गया था। वह व्यक्ति प्रिया का बिजनेस पार्टनर था।

यमन की अदालत ने 2020 में उसे मौत की सजा सुनाई थी और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी थी।

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (38) वर्तमान में यमन की राजधानी सना में जेल में बंद है। सना में इस वक्त ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है।



 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment