भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब ने अगले तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद

Last Updated 09 May 2025 11:49:50 AM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब सरकार ने अगले तीन दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।


पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी व केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्राधिकारियों ने शनिवार तक सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया जाता है कि पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला में सभी शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे।

इस बीच, चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय ने नौ, 10 और 12 मई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं जबकि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment