जम्मू-कश्मीर में आईबी के साथ एनआईए ने की कई जगहों पर छापेमारी
Last Updated 18 Aug 2022 12:55:47 PM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास कई स्थानों पर छापे मारे।
![]() |
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि, एनआईए के अधिकारियों ने जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के कई स्थानों जैसे कनाचक, रामगढ़, अरनिया, आर.एस.पुरा आदि पर छापेमारी की।
सूत्रों ने कहा कि, इन छापों के दौरान क्षेत्र में ड्रोन हथियार गिराने से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की मदद से आतंकी संगठनों द्वारा ड्रोन से हथियार गिराना सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
| Tweet![]() |