NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, CISF के 3 कमांडो सेवा से बर्खास्त

Last Updated 18 Aug 2022 12:03:23 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा में इस साल फरवरी में चूक हुई थी। इस मामले में सीआईएसएफ के तीन कमांडो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।


एनएसए अजीत डोभाल (फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 16 फरवरी को एक व्यक्ति ने दिल्ली में डोभाल के आवास परिसर में अपनी एसयूवी घुसाने का प्रयास किया। उस व्यक्ति को एनएसए के घर के बाहर रोका गया और उसी समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले को अजीत डोभाल की एनएसए की सुरक्षा में चूक माना गया और सीआईएसएफ के तीन कमांडो को अब बर्खास्त कर दिया गया है। ये तीनों कमांडो घटना के वक्त अजीत डोभाल के आवास पर सुरक्षा में तैनात थे।

सूत्रों के मुताबिक, सीआईएसएफ ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि सुरक्षा में तैनात कमांडो को समझना चाहिए था कि यह एक 'फिदायीन' हमला हो सकता है, लेकिन प्रतिक्रिया उस तरह से नहीं दिखाई गई। यही वजह है कि तीनों कमांडो के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा पाने वाले डोभाल की सुरक्षा के लिए 50 से ज्यादा जवान तैनात हैं।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment