राष्ट्रपति चुनाव : फारूक नहीं बनेंगे विपक्ष का चेहरा

Last Updated 19 Jun 2022 05:50:25 AM IST

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेते हुए कहा कि वह ‘बेहद महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर’ का रास्ता तय करने में अपनी भूमिका निभाना चाहेंगे।


राष्ट्रपति चुनाव, फारूक नहीं बनेंगे विपक्ष का चेहरा

हालांकि, उन्होंने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नाम का प्रस्तावित करने को लेकर विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद दिया।

नेकां के बयान के अनुसार, लोकसभा सदस्य ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्ष के संभावित उम्मीदवार के रूप में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनका नाम प्रस्तावित किए जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment