Chhattisgarh Nuns Bail: तस्करी और धर्मांतरण मामले में केरल की 2 नन समेत तीन लोगों को मिली जमानत

Last Updated 02 Aug 2025 01:08:34 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक विशेष अदालत ने शनिवार को केरल की दो नन समेत तीन लोगों को जमानत दे दी।


अधिवक्ताओं ने बताया कि तीनों को मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एनआईए अदालत) सिराजुद्दीन कुरैशी की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई के बाद उनकी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बचाव पक्ष के वकील अमृतो दास ने बताया कि अदालत ने तीनों को सशर्त जमानत दे दी है।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर 25 जुलाई को शासकीय रेल पुलिस ने नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी नामक एक व्यक्ति को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था।

पदाधिकारी ने नन और मंडावी पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।
 

भाषा
बिलासपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment