तमिलनाडु में अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा, CM स्टालिन आज करेंगे शुभारंभ

Last Updated 12 Aug 2025 10:11:38 AM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों सहित 21 लाख से अधिक लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना का आरंभ करेंगे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।


एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टालिन यहां ‘‘मुख्यमंत्री थायुमानवर योजना’’ की शुरुआत करेंगे, जिसके तहत चावल और चीनी सहित राशन की सामग्री इच्छित लाभार्थियों को उनके घर तक पहुंचाई जाएगी।

इस योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन राशन कार्ड धारक लक्षित लाभार्थी हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना से लगभग 20.42 लाख वरिष्ठ नागरिक और 1.27 लाख से अधिक दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

इस पहल के तहत, हर दूसरे शनिवार और रविवार को लाभार्थियों के घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित विवरण पहले ही प्राप्त कर लिए गए हैं और संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ साझा किए जा चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, कर्मचारी पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाएंगे। इस पहल के तहत उन्हें एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने की मशीन और ई-पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस जनहितैषी कदम पर सरकार को 30.16 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और सरकार का लक्ष्य समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करना है।’’
 

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment