बिहार में भाजपा के 10 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान

Last Updated 19 Jun 2022 05:45:31 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सेना में भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर बिहार में भाजपा के 10 विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।


बिहार में भाजपा के 10 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान

जिन भाजपा विधायकों को यह वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी और अन्य नेता शामिल हैं।

उनमें कुछ विधान परिषद सदस्य भी हैं। अधिकारियों ने बताया, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया, जिसमें कहा गया था कि विधायकों और नेताओं को शारीरिक क्षति का खतरा है।

अधिकारियों ने बताया, सीआरपीएफ को अपनी वीआईपी सुरक्षा इकाई के सशस्त्र कमांडो को इन भाजपा विधायकों और नेताओं की सुरक्षा में शीघ्र तैनात करने को कहा गया है, जिन्हें हाल में शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरुद्ध हो रही हिंसा के मद्देनजर खतरा है।

वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत व्यक्ति की सुरक्षा में दो-तीन कमांडो तैनात रहेंगे। उनके अनुसार यदि जरूरत महसूस हुई तो और भाजपा नेताओं को ऐसी ही सुरक्षा दी जा सकती है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment