UP: मेरठ में सिटी बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत, चालक गिरफ्तार

Last Updated 01 Aug 2025 03:12:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सिटी बस की चपेट में आने से एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई।


पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान दौराला निवासी मनीषा पाल(17) पुत्री इंद्रपाल निवासी दौराला के रूप में हुई है। वह अपनी बहन श्रुति के साथ ऑटो में सवार होकर कॉलेज जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, जीरोमाइल चौराहे पर उतरने के दौरान जब श्रुति किराया दे रही थी तो सड़क किनारे खड़ी मनीषा को एक तेज रफ्तार सिटी बस ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना लाल कुर्ती प्रभारी हरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बस चालक अरविंद (निवासी काजीपुर) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप था कि सिटी बस चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

 

भाषा
मेरठ (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment