सोनभद्र में अराजक तत्वों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक शिव मंदिर में एक मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() सोनभद्र में अराजक तत्वों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त की, मामला दर्ज |
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात शरारती तत्वों ने अंबेडकर नगर के शिवमंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि घटना के कारण शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को नयी मूर्ति मंगवा ली जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
| Tweet![]() |